Top News
Next Story
Newszop

क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक कार्यशाला में सिखाई तकनीक

Send Push

हरिद्वार, 10 नवंबर . गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की बुनियादी जानकारी, निर्माण प्रक्रिया और असेंबली तकनीक सिखाई गई.

क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की आधुनिक तकनीक के प्रति छात्रों के ज्ञान को मजबूत करने और इसके विभिन्न व्यावहारिक उपयोगों की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यशाला का समन्वय विभाग के शिक्षक लोकेश भारद्वाज एवं अविरल अवस्थी ने किया. उन्होंने छात्रों को क्वाडकॉप्टर के मूलभूत सिद्धांतों, पुर्जों और असेंबली की विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराया.

विद्युत अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कार्यशाला के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें नई तकनीकों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे ऐसे तकनीकी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें. जिससे उनकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दक्षता बढ़े. इस अवसर पर डा.बृजेश कुमार, योगेश कुमार, डा.आशीष धामांधा, गौरव कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now