जबलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ उप आयुक्त, जगदीश प्रसाद सरवटे के जबलपुर शंकर शाह नगर रामपुर क्षेत्र में स्थित सरकारी आवास की तलाशी के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को कई चौंकाने वाले सबूत मिले। उनके खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की चल रही छापामार कार्रवाई में अब तक 5.89 करोड़ रुपये करीब 6 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिसका कोई हिसाब नहीं है।
तलाशी में नगद रकम, घरेलू सामान की इन्वेंट्री और 17 अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले। महत्वपूर्ण बात यह कि 56 महंगी शराब की बोतलें जब्त की गईं, जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। जब्त शराब को लेकर एक अलग मुकदमा पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी की माँ के नाम पर 10 अलग-अलग संपत्तियों की जानकारी भी दस्तावेजों के माध्यम से सामने आई है। इन दस्तावेजों की जांच से यह साफ संकेत मिलता है कि आरोपी ने सरकारी नौकरी में रहते हुए भ्रष्टाचार किया है।
जाँच के बाद प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(बी) एवं 13(2) के तहत अपराध क्रमांक 111/25 दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई प्रदेश में बजबजा रहे भ्रष्टाचार की कलई खोलती एक कड़ी है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह-सुबह ईओडब्लू जबलपुर की तीन टीमों ने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इन सभी जगहों पर एक ही समय पर तडक़े सुबह छापेमारी की गई, जिससे आरोपी को कोई पूर्व सूचना या सबूत मिटाने का मौका न मिल सके। चारों जगहों पर अलग-अलग टीमों ने एक ही समय पर एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जबलपुर में शंकर शाह नगर रामपुर स्थित शासकीय आवास, अधारताल स्थित पैतृक निवास और भोपाल के बाग मुगलिया स्थित निजी निवास सागर जिले में आरोपी के वर्तमान शासकीय निवास पर स्थानीय ईओडब्ल्यू इकाई द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
◆ भोपाल से बरामद सम्पत्ति
ईओडब्लू टीम ने भोपाल के बाग मुगलिया क्षेत्र में स्थित सरवटे के निजी मकान पर जब तलाशी ली तो 20 लाख 41 हजार की नगद रकम सहित , 3.17 करोड़ रूपये के अचल संपत्ति के दस्तावेज, 1.08 लाख रूपये के सोने के जेवर, और 1.29 लाख के चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अलावा मकान में पंजाब नेशनल बैंक की 14.99 लाख रूपये की एफडी, एलआईसी और एसबीआई लाइफ में निवेश, और कुल तीन वाहन मिले जिनमें 7 लाख की सेंट्रो कार, 93 हजार रुपए की मोटरसाइकिल और 50 हजार कीमत की स्कूटर भी पाई गई । टीम को वहां 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का एक बंगला, एक अन्य फ्लैट और होशंगाबाद रोड स्थित कोरलवुड बिल्डिंग में एक फ्लैट के दस्तावेज भी मिले हैं। इस घर से मिली जानकारी और दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है, जिससे कई और भी वित्तीय अनियमितताएं सामने आने की संभावना है।
◆ जबलपुर से बरामद सम्पत्ति
जबलपुर के अधारताल इलाके में स्थित सरवटे के पैतृक मकान की तलाशी में ईओडब्ल्यू को 3300 वर्गफीट के मकान के दस्तावेज मिले जिनमें एक प्लॉट जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख रूपये है और बीमा कंपनियों में निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इन संपत्तियों के स्वामित्व में आरोपी के अलावा उनके भाई राजा सरवटे का भी नाम सामने आया है। इसके अलावा, एक संयुक्त बैंक लॉकर की जानकारी मिली है जो आरोपी और उसकी माँ के नाम पर है। इस मकान से जब्त दस्तावेजों और रसीदों का मूल्यांकन फिलहाल चल रहा है, और अनुमान है कि 29.50 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति सिर्फ इसी स्थान से सामने आ सकती है।
कई दस्तावेजों की इन्वेंट्री अभी तैयार की जानी बाकी है। अब तक की कार्रवाई में 5 करोड़ 89 लाख 95 हजार 624 रूपये की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हो चुका है। हालांकि, ईओडब्ल्यू अधिकारियों का मानना है कि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है, क्योंकि कई बैंक खातों, निवेश योजनाओं, लॉकरों, बीमा पॉलिसियों और अचल संपत्तियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया अभी जारी है। इसके अलावा, कुछ दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि आगे की जाँच में और भी ज्यादा संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट : ऋषभ पंत के दाहिने पैर में लगी गंभीर चोट
नया उपराष्ट्रपति तमिल से बनेगा तो खुशी होगी : अन्नामलाई
राजनीतिक दलों की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग : टीएस सिंहदेव
अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में जगह मिलने पर घर में जश्न का माहौल
ढाका विमान हादसे पर बांग्लादेश मानवाधिकार वॉच ने की स्वतंत्र जांच की मांग