जालौन, 30 अप्रैल . जालौन में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान ज्योति (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले की निवासी थी और लगभग दो महीने पहले ही जालौन के ग्राम भिटारा निवासी मोहित यागिक के साथ शादी हुई थी.
मोहित पानी पूरी बेचने का काम करता है और बुधवार की दोपहर वह पानी पूरी के लिए बताशा लेने जालौन आया था. इसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति ने सूने घर में पीछे वाले कमरे में दुपट्टे को हुक में फंसाकर फांसी लगा ली. जब मोहित बताशा लेकर घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिससे उसकी चीख निकल गई. चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ज्योति के मायके वालों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की
जाएगी.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
इस जापानी वॉटर थेरेपी से चुटकियों में कम हो जाएगा वजन, बस सुबह सुबह करना होगा ये काम 〥
High Court Decisions : माता-पिता की संपत्ति में बेटे के अधिकार पर हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जाने पूरी रिपोर्ट।। 〥
बेबी डॉल जैसी दिखती है ये महिला, 30 साल से ने नहीं काटे बाल, अब लगने लगी है ऐसी 〥
बिहार में कड़ाके की ठंड से राहत के लिए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
Nirma Girl की दुख भरी कहानी पढ़कर आँखों से आंसू न आये तो कहना. तस्वीर में छिपा है गहरा राज जिसे जनता नहीं कोई अभी तक 〥