उदयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उदयपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ गेस्ट्रोइंस्टेस्टिनल एंडोसर्जन्स के सहयोग से तीन दिवसीय फैलोशिप कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें हर्निया की लेप्रोस्कॉपी सर्जरी पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया.
इस कार्यशाला में देशभर से आए 70 जनरल और लेप्रोस्कॉपिक सर्जन्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. अब ये विशेषज्ञ लेप्रोस्कॉपी से हर्निया ऑपरेशन कर मरीजों को लाभान्वित करेंगे. साथ ही 60 से अधिक पीजी सर्जन्स ने भी भाग लेकर पेपर और पोस्टर प्रस्तुति दी.
लाइव सर्जरी और विशेषज्ञों के अनुभववर्कशॉप का सीधा प्रसारण जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर और मेडिकल कॉलेज सभागार से किया गया.
इस दौरान देशभर के ख्यातनाम 20 लेप्रोस्कॉपिक सर्जन्स ने अपने अनुभव साझा किए. इनमें एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. सतीश मिंडा (रांची), सचिव डॉ. शिवा कुमार (कन्याकुमारी), चेयरमैन डॉ. रमेश पूंजानी (मुंबई), डॉ. एके कृपलानी, डॉ. विशाल सोनी, डॉ. जया माहेश्वरी, डॉ. ब्रजेश, डॉ. कलाईवानी, डॉ. सोनार, डॉ. अरूनीमा, डॉ. शशांक सहित अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल थे.
-
आयोजन समिति की अध्यक्षता ले. जनरल डॉ. संगीता तिवारी और सचिव डॉ. राजेश अग्रवाल ने की.
-
कार्यशाला में 32 लेक्चर, लिखित व मौखिक परीक्षा सत्र आयोजित हुए.
-
दूसरे दिन के मुख्य अतिथि रहे आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस.के. कौशिक.
-
विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ सर्जन डॉ. एफ.एस. मेहता, डॉ. एस.पी. गुप्ता और डॉ. के.सी. व्यास उपस्थित रहे.
-
मंच पर जीबीएच ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, एम्स डीन डॉ. विनय जोशी और डॉ. गरिमा मेहता मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सर्जन डॉ. एम.एम. मंगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
You may also like
एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
Amazon Great Indian Festival Sale: ग्राहकों की मौज, OnePlus 13s पर मिलेगी 7000 रुपए की बंपर छूट!
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया` तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जन्म के दिन से जानिए` कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ACB Raid: रिश्वतखोरी में डूबे SDM और रीडर, 1.5 लाख की डील में 80 हजार लेते हुए ट्रैप