इम्फाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों को अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीते 24 घंटे में तीन अलग-अलग स्थानों से तीन उग्रवादियों को गिरफ़्तार किया गया है, जो विभिन्न उग्रवादी संगठनों से जुड़े हैं और फिरौती वसूली में लिप्त थे।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि केसीपी (एमएफएल) से जुड़े एक सक्रिय कैडर अथोकपम सुनील उर्फ लंगंबा उर्फ लेलिन (43) को इम्फाल ईस्ट ज़िले के हप्ता कांगजेइबुंग, पैलेस कंपाउंड से गिरफ़्तार किया गया। वह वांगखई निंगथेम पुखरी मापाल का निवासी है और व्यवसायियों से वसूली में संलिप्त था।
केसीपी (अपुनबा सिटी मैतेई) संगठन से जुड़े सिंगम कबिकंता मैतेई (33) को थौबल ज़िले के थौबल क्षेत्री लाइकाई मोइरांगपल्ली से गिरफ़्तार किया गया। वह थौबल वांगखेम ममांग लाइकाई का रहने वाला है और सरकारी कर्मचारियों से वसूली में शामिल था। उसके पास से एक लाल रंग की होंडा एक्टिवा दोपहिया वाहन तथा एक 36 एचई हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।
सुरक्षा बलों ने यूएनएलएफ (पी) से जुड़े एक सक्रिय कैडर खुल्लाकपम अयाजुद्दीन उर्फ आरिश (40) को इम्फाल वेस्ट ज़िले के मयांग इम्फाल बेंगून माखा लाइकाई से गिरफ़्तार किया। वह बेंगून लउकोक का निवासी है और मयांग इम्फाल क्षेत्र में वसूली गतिविधियों में संलिप्त था। उसके पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड तथा एक आधार कार्ड बरामद किया गया।
पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर