प्रयागराज, 27 अप्रैल . हण्डिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद बाजार में डम्फर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हण्डिया के बींदा गांव निवासी अनिल कुमार 24वर्ष पुत्र श्रीराम भारतीय रविवार को हण्डिया से अपने घर के लिए मोटरसाइकिल से आ रहा था. सैदाबाद बाजार में डम्फर की टक्कर लगने से अनिल कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे के बाद डम्फर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
ये फूल गांठ को गलाता है, कैंसर ठीक करता है, कुबड़ापन करता है दूर। जानिए और भी फायदे ⤙
कोई भी देश Vicks और Iodex जैसे जहर नहीं बनाता लेकिन भारत में पैसे के दम पर सब हो रहा है ⤙
किडनी स्वस्थ रहेगी तो जीवन सुरक्षित रहेगा। इसे बचाना है तो इन 5 गलत आदतों को आज से ही छोड़ दो ⤙
अगर तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो बस रोज़ करें ये एक काम, चौंका देंगे नतीजे ⤙
रात को 1 गिलास पिये, पूरे शरीर की हो जायेगी गंदगी साफ ⤙