बीकानेर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदियों से कला और संस्कृति की धरती बीकानेर काे माना जाता है, अब एक बार फिर देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का आयोजन इस बार और भी भव्य स्तर पर किया जाएगा।
यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका बोथरा और राजीव लाेचन व्यास ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस आयोजन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य देशभर के कलाकारों को जोड़ना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागी को ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
दीपिका ने बताया कि ऑडिशन 7 सितम्बर काे नाेखा राेड़ पर मिलेनियम होटल में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक हाेगा।उन्हाेंने बताया कि यह आयाेजन पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज एवं बीकाजी द्वारा प्रायाेजित है जाे कला और संस्कृति काे बढ़ावा देने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।बीकानेरी कलाकार टीम ने सभी प्रतिभागियाें और कलाप्रेमियाें से इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी! खातों में आने लगा पैसा, रिफंड प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
रेनॉ ने पेश की इलेक्ट्रिक Kwid, जल्द ही भारत में दस्तक देगी ये EV
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की धमाकेदार शुरुआत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 रन का विशाल लक्ष्य
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला` ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
लड़कियों को रात में नहीं जाने देना चाहिए बाहर, गैंगरेप केस में ममता बनर्जी का विवादित बयान!