Next Story
Newszop

बंगाल में हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ विहिप ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Send Push

देहरादून, 19 अप्रैल . विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल में हिंदुओं को टारगेट कर उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.

विश्व हिन्दू परिषद की जिला इकाई की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है और हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. वह अस्वीकार्य है.

ज्ञापन में ये मांग की गई की राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट देने वाली बंगाल सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए.

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद ने कहा कि मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है. शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं अपितु कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है. इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोरता सजा दिलवानी चाहिए.

आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद देहरादून उत्तर दक्षिण के अध्यक्ष डॉ.माधव मैथानी, अनिल मैसोन, जिला मंत्री श्याम शर्मा, विशाल चौधरी, प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी, बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकाश वर्मा और विभाग मंत्री आलोक सिन्हा भी उपस्थित रहे.

/ राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now