-नए बूस्टिंग स्टेशन से ग्राम सिकंदरपुर घोसी एवं आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति होगी सुदृढ़
गुरुग्राम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड एक स्थित ग्राम सिकंदरपुर घोसी में नए बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण से सिकंदरपुर घोसी के अलावा आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था सशक्त होगी और पानी के दबाव में अभूतपूर्व सुधार आएगा। वर्तमान में क्षेत्र के ऊंचाई वाले भागों में कम दबाव के कारण नागरिकों को परेशानी होती थी। यह परियोजना नागरिकों की पुरानी मांग के समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बढ़ती हुई आबादी के मद्देनजर जलापूर्ति अधोसंरचना को आधुनिक बनाना अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कई चरणों में जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इससे हर परिवार तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पहुंच सकेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए तथा इसकी सतत निगरानी की जाए।
(Udaipur Kiran)
You may also like
केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार की टीम: संतोष सिंह
बालों को छोड़ना मेरे लिए एक शरीर के हिस्से को छोड़ने जैसा है : अनंत जोशी
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगतार्न शिनावात्रा निलंबित, लीक कॉल पर होगी जांच
कैरेट की डिलीवरी को लेकर डेयरी में चालक व सिक्यूरिटी उलझे, ठेकदार से मारपीट, अटकी शाम को होने वाली दूध की सप्लाई
01 जुलाई 2025 से 07 जुलाई 2025 तक शनिदेव देंगे इन राशियों का साथ, होगा बहुत ज्यादा लाभ