जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जोधपुर स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक जितेन्द्र सिंह और निजी वाहन चालक फूलसिंह को ₹3,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दी थी कि आरोपी, सोलर प्लांट से जुड़ी फाइलों के कार्य निपटाने के लिए ₹3,500 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
परिवादी के अनुसार, उसकी फर्म द्वारा तीन उपभोक्ताओं के सोलर प्लांट लगाने हेतु जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता (A-7) कार्यालय में फाइलें जमा करवाई गई थीं. फाइलों में सर्विस कनेक्शन आदेश (SCO) करवाने के एवज में आरोपियों जितेन्द्र सिंह और फूलसिंह द्वारा स्वयं के साथ-साथ सहायक अभियंता चेतन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता कपिल बामील और लाइनमैन के लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायत की पुष्टि के बाद डीआईजी पुलिस भूवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष चौधरी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को ₹3,500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी के अनुसार, मामले में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
जयपुर में स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग योजना को मिला जनसमर्थन
चीनी छुट्टियों में 2.4 अरब से अधिक लोगों ने की अंतर-क्षेत्रीय यात्रा
भारत सरकार का डेट वित्त वर्ष 31 तक घटकर जीडीपी का 77 प्रतिशत होने का अनुमान : रिपोर्ट
नवरात्रि में थोक के भाव बिकीं गाड़ियां, हर घंटे 1000 से ऊपर हुई सेल
सायानी गुप्ता का जन्मदिन: एक अद्भुत यात्रा