जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से राजस्थान में मानसून ने गति पकड़ ली है। मौसम विभाग का आकलन है कि इस सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार देर रात मौसम में बदलाव शुरू हुआ और मंगलवार सुबह तक राज्य के 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई। इनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही सहित अन्य जिले शामिल हैं।
मंगलवार सुबह मौसम विभाग ने राजस्थान के आठ जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इसके अलावा बारां और कोटा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि इन क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है, हालांकि कहीं-कहीं उमस से राहत नहीं मिल सकी।
श्रीगंगानगर में 18.6 मिलीमीटर,
फतेहपुर में 33.5 मिलीमीटर, करौली में एक मिमी,
झुंझुनूं में चार मिलीमीटर,
पिलानी में 17.2 मिलीमीटर,
सीकर में 19.8 मिलीमीटर,
पाली में 16 मिलीमीटर बारिश मापी गई। इसके अलावा जयपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ और सीकर जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश तो हुई, लेकिन लोगों को उमस से राहत नहीं मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
Vivo X200 Ultra या Pixel 10 Pro XL? जानिए वो 5 चीज़ें जो आपके फैसले को बदल देंगी!
मंडी के स्याठी गांव के बुजूर्ग की सर्तकता से बची पचास लोगों की जान
बारिश से गुटकर में पेट्रोल पंप को नुक्सान
सावन विशेष : धातु या पत्थर नहीं, 'पीपल की लकड़ी' समेत इन सामग्रियों से बने शिवलिंग के पूजन का है खास महत्व
राणा ने पीएमजीएसवाई परियोजनाओं की समीक्षा की, संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के दिए निर्देश