जींद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना में वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह शनिवार को जुलाना से जींद की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक नजर आए। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। एसपी कुलदीप सिंह ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया और शक के आधार पर उन तीनों युवकों को मौके पर काबू किया। जब उनसे नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम गांव किनाना निवासी रमेश, सूरज और गांव अमरहेड़ी निवासी बादल बताया। पकड़े गए आरोपितों की तलाशी ली गई तो उनके पास चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
एसपी कुलदीप सिंह द्वारा तत्परता से की गई इस कार्रवाई के बाद तीनों आरोपितों को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु चौकी लुदाना के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने इस अवसर पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वाहन नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या चौकी अथवा पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर दें। आपकी एक सतर्क सूचना किसी बड़ी आपराधिक घटना को होने से रोक सकती है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान पूर्णत: गुप्त रखा जाएगा। जींद पुलिस आमजन के सहयोग से अपराध के विरुद्ध अपने अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
झारखंड के धान रोपाई का 'उत्सव' परवान पर, 'कादो-कीचड़ भरे' खेतों में उतर रहे मंत्री, विधायक और अफसर
क्या आपके बाल भी गिर रहे हैं? जानें इसके कारण और समाधान!
सैयारा: एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी और अन्य बॉलीवुड फिल्में
श्रीलंका सीरीज के लिए भारत के दो नए कप्तान घोषित
आपने अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए आपके बच्चे गुजरात में जाकर फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे : प्रशांत किशोर