भागलपुर, 7 अप्रैल . विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर सोमवार को डिटॉल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलमान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संदीप, प्रधानाचार्य मध्य विद्यालय धौनी अरुण कुमार सिंह एवं कमल जायसवाल समाजसेवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूदेव चौधरी ने कहा कि हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य संबंधित संगठनों द्वारा पूरे विश्व में स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य की महत्व की प्रति लोगों के जागरूकता को बढ़ावा देना है. विशिष्ट अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि हर साल यह दिवस अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. यह सुनिश्चित करता है कि सभी व्यक्तियों और समुदायों को वित्तीय कठिनाई का सामना किया बिना उनकी जरूरत की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचे.
जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि चेक अप से आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत का आकलन किया जा सकता है. इससे आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने में मदद मिलती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रजौन डॉक्टर सलमान ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है केवल शारीरिक नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के मानसिक और भावात्मक स्वास्थ्य की देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
समाजसेवी कमल जायसवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के पीछे दुनिया भर की गरीब क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना भी एक प्रमुख लक्ष्य है. विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और उसके जुड़ी समस्याओं पर विचार करना है एवं पूरे विश्व के समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाना स्वास्थ्य संबंधी मामलों के बारे में सभी प्रकार के मिथकों को दूर करना है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से हुआ इज़ाफ़ा, जानिए आबकारी विभाग ने कितने प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत
पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाते हैं कीड़े? डॉक्टर ने बताया पूरा सच‹
89 की उम्र में जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र
अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित