Top News
Next Story
Newszop

देश से नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए 31 मार्च 2026 की तारीख तय : अमित शाह

Send Push

New Delhi, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने Friday को New Delhi स्थित अपने आवास पर Chhattisgarh के नक्सली हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. Chhattisgarh के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों के हिंसा प्रभावित 55 लोग बस्तर शांति समिति के तत्वाधान में केन्द्रीय गृह मंत्री से मिले.

अमित शाह ने नक्सली हिंसा पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलवाद की हिंसा के शिकार ये लोग अपने मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. इनकी पीड़ा देख मन अत्यंत व्यथित है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और शांति स्थापित करेंगे. Narendra Modi सरकार बस्तर के 4 जिलों को छोड़ कर पूरे देश में नक्सलवाद को करने में सफल रही है. इस देश से नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए 31.03.2026 की तारीख तय की गई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उससे पहले नक्सलवाद को कर दिया जाएगा.

अमित शाह ने नक्सलियों से कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर हथियार का रास्ता छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर और कश्मीर में कई जगहों पर कई लोग हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आपका भी स्वागत है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इसके खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और इसमें सफलता भी मिलेगी.

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Loving Newspoint? Download the app now