हावड़ा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नौकरी से बर्खास्त योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के संगठन योग्य शिक्षक-शिक्षिका एकता मंच ने सोमवार को प्रदेश सचिवालय नवान्न की ओर मार्च का आह्वान किया है। इसको लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रविवार से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए थे।
हावड़ा मैदान से लेकर नवान्न तक कई जगहों पर लोहे की बैरिकेडिंग की गई है। फोरशोर रोड पर तो सड़क काटकर और सीमेंट की ढलाई कर स्थायी अवरोध खड़े किए जा रहे हैं, ताकि आंदोलनकारियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। इसके साथ ही नवान्न चतुर्भुज क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। स्थिति पर नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं।
दरअसल, नौकरी से बर्खास्त शिक्षक योग्य-अयोग्य की सूची प्रकाशित करने और रिव्यू पिटिशन के माध्यम से उन्हें फिर से नौकरी पर बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई। अब वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और नवान्न अभियान के माध्यम से अपनी आवाज फिर एक बार बुलंद करना चाहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
रांची में एक करोड़ की लेवी वसूली की तैयारी कर रहे चार माओवादी नक्सली गिरफ्तार
तेजस्वी के पत्रकारों के 'सूत्र' के लेकर की गई टिप्पणी से बिहार शर्मसार हुआ : दिलीप जायसवाल
आईआईटी मंडी: स्कूली छात्रों के बीच वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने वाला प्रयास 3.0आयोजित
भाकियू (नैन) ने किया कार्यकारिणी का विस्तार,23 राज्यों में नियुक्त किए प्रदेश अध्यक्ष
तीन स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को संघ ने दी विदाई