बांदा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सुबह करीब नाै बजे कनवारा बाईपास के निकट केन रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार पिता और उसके दो मासूम बच्चों को राैंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम भाई बहन की माैत हाे गई, जबकि पिता घायल हाे गया।
क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ने बताया कि रघुवंशी डेरा के निवासी श्यामू यादव आज सुबह अपने ससुराल से बच्चों को लेकर करिया नाला होते हुए गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे कनवारा बाईपास चौराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के
बाद बाइक करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार छह साल
का शिवा और उसकी चार साल की बहन प्रियंका की माैके पर माैत हाे गई। इस हादसे में पिता श्यामू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह और जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामकिशोर यादव मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल श्यामू को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सीओ ने बताया कि छानबीन में सामने आया है कि बाइक गलत दिशा में चल रही थी, जिसके चलते ट्रेलर की टक्कर हुई है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
युवक की हत्या करने वाले दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
वाराणसी के कराटे खिलाड़ियों की लखनऊ में चमक, शिवेश ने स्वर्ण, आदित्य ने रजत पदक जीता
प्रभाष जोशी के 88वें जन्मदिन पर 'प्रभाष प्रसंग': इमरजेंसी और लोकतंत्र पर हुआ विमर्श, दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
बरेका के इंजनों की गूंज एक बार फिर विश्व पटल पर – मोजाम्बिक को 3300 एचपी डीजल लोकोमोटिव का सफल निर्यात
भारत की आध्यात्मिक शक्ति ने हमेशा संकट के समय में भारत का मार्गदर्शन किया: डॉ मनसुख मांडविया