दरभंगा, 13 नवम्बर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में पटना के बाद दूसरे एम्स की आधारशिला रखी. यह दरभंगा के शोभन में बनेगा. इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के शासन में 2015 में बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था. अब इसका निर्माण हो रहा है. इससे काफी खुशी हो रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है. दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम मोदी कर रहे हैं. इससे बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी. वर्ष 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का फैसला लिया गया था. पटना में एम्स बना और काफी लोग इलाज कराने यहां आते हैं. दूसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी के शासन में 2015 में भी बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से हम जाकर मिले थे. इसके बाद अब इसका निर्माण हो रहा है.
नीतीश ने कहा कि पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एम्स में तब्दील करने की बात कही गई थी लेकिन उसमें थोड़ी दिक्कत आई थी. फिर शोभन में एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया गया. इसे अब स्वीकार कर लिया गया है. राज्य सरकार इस तक पहुंच बनाने के लिए रास्ता चौड़ा करने जा रही है. डीएमसीएच में एम्स बनाना संभव नहीं था. नई जगह एम्स बनने से दरभंगा से विस्तार होगा.
उल्लेखनीय है कि एम्स के साथ प्रधानमंत्री ने कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
पहाड़ों पर पवित्र स्थलों का 'सच्चा रक्षक' है काला भेड़िया! जुड़े हैं अजब-गजब रहस्य... लोग बुलाते हैं मायावी
एक छोटे से इंडिकेटर की वजह से बढ़ता है बिजली का बिल, जानिए कैसे कम कर सकते हैं बिल …!
बिहार का राजगीर खेल परिसर क्या खिलाड़ियों के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगा
भारत में कितनी होगी Starlink internet की कीमत, जानें जियो-एयरटेल को क्यों है खतरा!
BGT 2024-25: “प्रैक्टिस मैच खेलने की सख्त जरूरत…”, भारत के मौजूदा फॉर्म पर संजय मांजरेकर ने जताई चिंता