-माधव देवः व्यक्तित्व और कृतित्व पुस्तक के असमिया अनुवाद का विमोचन
गुवाहाटी, 6 अप्रैल . विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की गुवाहाटी महानगर समिति के सहयोग से तथा विहिप फैंसी बाजार प्रखंड ने रविवार को गुरु सनातन सन्मार्ग के तहत रामोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ. कृष्ण नारायण प्रसाद ‘मागध’ की रचित माधव देवः व्यक्तित्व और कृतित्व पुस्तक के असमिया भाषा में अनुवादित संस्करण का विमोचन भी किया गया.
गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित सूरजमल जुहारमल सांगानेरिया धर्मशाला में आयोजित रामोत्सव में माजुली स्थित श्रीश्री आउनीआटि सत्र के सत्राधिकार डॉ. पीतांबरदेव गोस्वामी ने भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला. साथ ही श्रीमंत शंकरदेव एवं श्रीमंत माधव देव के आदर्श एवं उनकी रचनाओं को मानव जीवन के लिए प्रेरणादायी बताया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्ज्वलन एवं भजन-कीर्तन, गणेश वंदना के साथ हुआ. इस दौरान हिंदू जनसंख्या को लेकर भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में गुवाहाटी महानगर विहिप इकाई के अध्यक्ष एवं श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के सेवानिवृत्त सचिव सबीन राजखोवा शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. पीतांबरदेव गोस्वामी ने माधव देवः व्यक्तित्व और कृतित्व पुस्तक के असमिया भाषा में अनुवादित संस्करण का विमोचन किया.
इस मौके पर उत्तर गुवाहाटी महानगर विहिप के अध्यक्ष परमेश दत्त, फैंसी बाजार विहिप प्रखंड के अध्यक्ष प्रमोद मुरारका, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महासचिव हेमंत धिंग मजुममदार, वृहत्तर फैंसी बाजार साहित्य सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर हरलालका, पुस्तक अनुवादक एवं असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गुवाहाटी के मंत्री क्षीरदा कुमार सैकिया, फैंसी बाजार विहिप प्रखंड के संरक्षक प्रमोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
/ अरविन्द राय
You may also like
ट्रंप अब दवा पर भी लगाएंगे टैरिफ, कहा-फार्मा इंडस्ट्री के लिए टैरिफ छूट जल्द समाप्त होगी
DRDO GTRE Recruitment 2025: अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू; डिटेल्स देखें यहाँ
Volkswagen Tiguan R-Line India Launch on April 14: Bigger Display, HUD, AWD & More Confirmed
Nissan Magnite Offers Up to ₹55,000 in Benefits During April Hattrick Carnival
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⁃⁃