Next Story
Newszop

नेपाली युवक की हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

Send Push

शिमला, 3 अप्रैल . शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र के जुग्गो गांव में नेपाली मूल के एक युवक की हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने कोटखाई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार जुग्गो गांव निवासी संजीव कुमार ने नेपाल के जिला रुक्कम के खलंगा निवासी 50 वर्षीय माई राम पुन उर्फ पारस राम को अपने बगीचे में मजदूरी के लिए काम पर रखा था. 31 मार्च की सुबह पारस राम ठियोग बाजार जाने के लिए निकला था. अगले दिन 1 अप्रैल की सुबह उसके डेरे के पास स्थित बगीचे में नेपाली मूल के ही एक अन्य मजदूर सुशील (34 वर्ष) का शव खून से लथपथ हालत में पाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या शराब के नशे में धारदार हथियार से वार कर की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी पारस राम की तलाश में छापेमारी शुरू की और आखिरकार बीती देर रात उसे कोटखाई से धर दबोचा.

शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि पारस राम उनके घर के पास एक तंबू में रह रहा था. जब 1 अप्रैल की सुबह वह अपने बगीचे की ओर जा रहे थे तो उन्होंने पारस राम के डेरे के पास एक व्यक्ति को खून से लथपथ पड़ा देखा. पास जाकर देखा तो वह नेपाली मूल का सुशील था जो पहले से इलाके में मजदूरी करता था. संजीव कुमार ने जब पारस राम को आवाज दी तो वह वहां नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी जिसके चलते पारस राम ने शराब के नशे में हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या की कोई और वजह तो नहीं थी.

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने गुरुवार को बताया कि हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now