Next Story
Newszop

यमुनागर: कांग्रेस सहित विपक्षी दल मुस्लिम समुदाय को कर रहे है भ्रमित : कंवर पाल

Send Push

यमुनानगर, 17 अप्रैल . वक्फ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वक्फ कानून से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ी हुई है, इसलिए ये लोग मुसलमानों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और गरीब का हक सिर्फ गरीब को ही मिलेगा. यह कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है.

गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक बहुत सोच-समझकर लाया गया है. यह किसी के खिलाफ नहीं है. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इससे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नागरिकों के लिए संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करने के महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कांग्रेस की सरकारों ने वक्फ प्रणाली के जरिए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह कानून समानता लाएगा और संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर नागरिक को न्याय, समानता और अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. विपक्ष के नेता झूठा प्रचार-प्रसार करके मुसलमानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे विपक्ष के नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और छल को समझे और उनके बहकावे में ना आएं.

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी. कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को गुमराह करती आई है. कांग्रेस ने कभी भी मुसलमानों को सशक्त और समृद्ध करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. कांग्रेस पार्टी ने वक्फ में लूट का रास्ता प्रशस्त किया.

उन्होंने कहा कि वक्फ की आड़ में जो लोग मनमानी करते थे, अब उनकी मनमानी पर लगाम लगेगी और गरीब लोगों तक वक्फ का लाभ पहुंचेगा.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now