राजगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की सायबर सेल टीम ने गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 51 लाख रुपए कीमती गुम हुए 303 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों के सुुपुर्द किए,इस कार्य से आवेदकों के चेहरों पर खुशियां छा गई साथ ही पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वाश गहरा हुआ।
विगत माह में सायबर सेल को मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें मिली, जिन पर टीम ने तत्काल प्रभाव से तकनीकी जांच प्रारंभ की। टीम ने समर्पण व दक्षता के साथ कार्य करते हुए आइएमईआई, सीइआइआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन ट्रेस कर जिले व अन्य स्थानों से बरामद किए। पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सभी आवेदकों को सत्यापन के बाद मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए, जिससे कई लाभार्थी भावकु हो उठे और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने सायबर सेल की इस उपलब्धि की सराहाना करते हुए कहा कि यह सिर्फ मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया नही है, बल्कि आमजन का भरोसा जीतने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। राजगढ़ पुलिस की सायबर टीम तकनीक के माध्यम से आमजन की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत नजदीकी थाना या सायबर सेल को शिकायत दर्ज करें,साथ ही पोर्टल पर मोबाइल की सूचना अपलोड करें, जिससे समय रहते फोन की रिकवरी संभव हो सके। कार्रवाई के दौरान सायबर सेल प्रभारी विवेक शर्मा, प्रआर.कुलदीप, शशांक, आर.अशोक, पवन, अंतिम, सुमित, हितेश और शुभम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
लगातार 13 बार हार, टीम इंडिया ने टॉस में ही बनाया ऐसा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई टीम नहीं चाहेगी अपने नाम
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?