जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवा जिला बूंदी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को परिवादी से अपने पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम बूंदी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल छह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस एसीबी बूंदी के उप पुलिस अधीक्षक हरीश भारती के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर`
E20 फ्यूल को लेकर Renault ने तोड़ी चुप्पी! ग्राहकों को नहीं होगा नुकसान
मानसून के बाद अब सर्दी मचाएगी तांडव, जानिए किन शहरों में होगा सबसे ज्यादा असर
ये हैं कैंसर के 7 शुरुआती लक्षण इन्हें अनदेखा किया तो जा सकती है जान`
इतनी खूबसूरती लेकर पलटना लीगल है क्या? मलाइका अरोड़ा का ये पोज देखकर फैंस ने पूछा सवाल