जींद, 13 अप्रैल . जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने रविवार को जिला कारागार पहुंचे और अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कैदी के दीवार फांदने वाली जगह को देखने के साथ जेल अधिकारियों से भी विस्तृत बातचीत भी की. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जेल सुरक्षा से संबंधित आवश्क दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि गत आठ अप्रैल देर शाम को जिला जेल से कैदी गांव बनारसी जिला संगरूर पंजाब निवासी राकेश सीढ़ी से दिवार फांद कर फरार हो गया था.
रविवार को सुबह पहले मंत्री से पहले डीजीपी ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को जांचा. इसके बाद सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा रविवार दोपहर बाद को जिला कारागार पहुंचे और औचक निरीक्षण करते हुए हवालातियों व कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने फरार कैदी मामले की जानकारी लेते हुए कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
इस औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक का जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है. रविवार को नारनौंद में सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई एडवोकेट देवेन्द्र गौतम के निधन पर शोक व्यक्त कर गोहाना लौट रहे जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने जिला जेल, का औचक निरीक्षण किया.
जेल में पहुंचे जेल मंत्री ने अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली. उन्होंने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जेल अधीक्षक दीपक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
Jaipur: ईडी की रेड पर खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, कहा-मैं इस कार्रवाई से नहीं डरता, लेकिन बीजेपी को...
भाजपा को मुस्लिम समुदाय पर बोलने का कोई अधिकार नहीं : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
कांग्रेस-राजद एक-दूसरे को कमजोर कर रहे, यह मेढकों का गठबंधन : दिलीप जायसवाल
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: इस तरह के पुरुष होते हैं महिलाओं की पहली पसंद, जानकर हो जाएंगे हैरान
कॉमेडियन वीर दास का Air India पर निशाना: '₹50,000 की टिकट, टूटी सीट और व्हीलचेयर तक नहीं'