-आरएसएस विचार परिवार में शोक
सीतापुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
लोकतंत्र सेनानी, समाजसेवी एवं सीतापुर संघ विचार परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल अग्रवाल का शुक्रवार रात्रि निधन हो गया. 86 वर्षीय अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे, लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार की शाम अपने निज निवास सीतापुर में उनका शरीर शांत हो गया.
अग्रवाल ने Indian जनसंघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद, Indian जनता पार्टी सहित विभिन्न संगठनों में प्रमुख दायित्वों पर रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से सीतापुर संघ विचार परिवार में शोक व्याप्त है.
आपातकाल के विरोध में गए जेल, राम मंदिर आंदोलन के दौरान जनपद में निभाई प्रमुख भूमिका86 वर्षीय बाबूलाल अग्रवाल वर्ष 1975 में इमरजेंसी का विरोध करते हुए जेल गए थे, जेल में रहने के दौरान उन्होंने यातनाएं भी सहीं. उन्हें लोकतंत्र सेनानी का दर्जा हासिल था. अग्रवाल ने विश्व हिंदू परिषद से जुड़कर राम मंदिर आंदोलन में जनपद में कारसेवा से लेकर कई जगहों पर अपनी प्रमुख भूमिका निभाई. इससे पूर्व उन्होंने जनसंघ एवं Indian जनता पार्टी के भी पदों पर रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया.
श्रद्धेय बालेश्वर अग्रवाल जी से उनका निकट का सम्बंध होने के कारण (Udaipur Kiran) से भी एक दौर में उनका लगाव रहा.
अग्रवाल बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.
सीतापुर संघ विचार परिवार के लिए उनका निधन बड़ी क्षति है.
अग्रवाल के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक, प्रांत कार्यवाह प्रशांत, विष्णु दत्त दीक्षित, सीतापुर के निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा, राज्य मंत्री राकेेेश राठौर गुरु, भाजपा विधायक, ज्ञान तिवारी, रामकृष्ण भार्गव , निर्मल वर्मा,एमएलसी पवन सिंह, पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, अचिन मेहरोत्रा ने दुःख जताया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
अयोध्या दीपोत्सव 2025: जब आस्था, तकनीक और संस्कृति चमक उठेंगे एक साथ
YouTuber और कॉमेडियन 'समय रैना' ने खरीदी Toyota Vellfire, कीमत जान रह जाएंगे दंग!
विधायक जी के प्रतिनिधि की गंदी हरकत कैमरे में कैद, महिला संग करते दिखे अश्लील डांस, वीडियो वायरल हुआ तो…
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो` किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
AUS vs IND: गेंद उछली और नहीं संभाल पाए रोहित शर्मा, 500वें मैच में नहीं चला हिटमैन का बल्ला