Top News
Next Story
Newszop

बहुउद्देशीय शिविर में मंत्री ने सुनीं जन शिकायतें

Send Push

देहरादून, 28 सितंबर . कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को ऊखीमठ ब्लाक अंतर्गत ल्वारा गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 26 शिकायतें दर्ज कराई. इसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

इस माैके पर कृषि एवं सैनिक मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले तीन दिन से जनपद में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. शिविर में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया. इसमें शासन स्तर की समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा, जबकि स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्य किए गए. मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. पुनर्निर्माण कार्यों से यात्रा में वृद्धि हुई है. साथ ही पर्यटन की दृष्टि से काफी विकास किया गया है.

गणेश जोशी ने कहा कि गत दिनों 31 जुलाई की अतिवृष्टि के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार माॅनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही प्रभावित श्रमिकों, व्यापारियों व अन्य व्यक्तियों के लिए लगभग 10 करोड़ का पैकेज निर्गत किया है. राज्य सरकार गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है. इसी तरह मातृशक्ति के लिए भी योजनाएं बनाई है, जो धरातल पर उतर रही है.

छह महिलाओं को बांटे महालक्ष्मी किट

इसके उपरांत पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में भी शिविर आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 15 शिकायतें आईं. सात शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया. शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया. इस अवसर पर बाल विकास विभाग की ओर से छह महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान किया गया.

/ कमलेश्वर शरण

Loving Newspoint? Download the app now