प्रयागराज, 14 अप्रैल . इलाहाबाद कैरम संघ चार दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज करैलाबाग इलाहाबाद के परिसर में किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को मीडिया से इलाहाबाद कैरम संघ के सचिव मोहम्मद सिराज उद्दीन और अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कैरम खेल को बढ़ावा देना और राज्य भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है. इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी प्रदेश के 34 जनपदों से शामिल होने के लिए आएंगे. इस मौके पर हर नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि कैरम का खेल टेबल पर खेलने वाला खेल है. लेकिन अब यह मोबाइल फोन पर ही रह गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 अप्रैल को 11 बजे महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व हरनारायण डिग्री कॉलेज के निदेशक ठाकुर उदय प्रताप सिंह करेंगे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
ताम्बे के लोटे में रात को पानी भरकर रख दे, सुबह देखे इसका कमाल
50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान
80 वर्षीय दादा की शादी ने मचाई हलचल, Mawra Hocane की फिल्म ने फिर से जीता दिल
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा