उज्जैन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव में रविवार को देश के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे| महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव का आयोजन महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय सभागृह, जयसिंह पुरा में शाम 7 बजे होगा|
इस वर्ष की श्रावण महोत्सव की अंतिम संध्या 17 अगस्त, रविवार को उज्जैन के मंदार वालुस्कर का शास्त्रीय गायन, उज्जैन के सुरेन्द्र स्वर्णकार का बासुरी वादन व उज्जैन की रेणुका देशपांडे के एकल कथक नृत्य की प्रस्तुातियॉ सम्मिलित हैं।
कलाकारों का परिचय
मन्दार वालुस्कर : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक हैं। आपने पं. बण्डू भैया पित्रे (उज्जैन) एवं पं. अरुण काशलकर (मुंबई) से संगीत की शिक्षा प्राप्त की है। शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय, उज्जैन से संगीत कोविद की उपाधि तथा विक्रम विश्वविद्यालय से एम.ए. की डिग्री प्राप्त कर शास्त्रीय संगीत में उच्च योग्यता प्राप्त कलाकार हैं। शास्त्रीय संगीत में आपके योगदान के लिए विक्रम अलंकरण, रामनारायण जीना पुरस्कार और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। वालुस्कर ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए पार्श्व संगीत में प्रस्तुतियाँ दी हैं और देश के विभिन्न शहरों में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है।
सुरेंद्र स्वर्णकार ने स्मिता रेड्डी, उज्जैन से बासुरी वादन की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में आप पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया से बासुरी वादन की शिक्षा ले रहे हैं। आपने प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से संगीत प्रभाकर परीक्षा उत्तीर्ण की है और पं. हरिप्रसाद चौरसिया जी के वृंदावन चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई से पन्नादेवी संगीत छात्रवृत्ति प्राप्त की है। आपको बासुरी वादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘मालवा कला सम्मान’ और विक्रमोत्सव-2015 में अखिल भारतीय सम्राट विक्रमादित्य शास्त्रीय वादन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आपने विक्रमोत्सव-2015, 2024,2025, कालिदास समारोह 2016, सिंहस्थ-2016 सहित अनेकों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। आपने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, पुणे, जयपुर, ग्वालियर, सूरत, पटना, हिसार, जमशेदपुर, इन्दौर, भोपाल, उज्जैन शहरों में अपनी प्रस्तुतियां दी है।
रेणुका देशपांडे वर्तमान में गुरु पण्डित धीरेन्द्र तिवारी जी (नई दिल्ली) से नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। आपने शास्त्रीय कथक नृत्य में कला रत्न डिप्लोमा राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय ग्वालियर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया किया है। संस्कार भारती द्वारा आयोजित आयो भारत माता पूजन 2016, भारत पर्व 2022 तथा जन्माष्टमी उत्सव में आपने प्रस्तुति दी है। है। कटनी में आयोजित किरण 2022 में आपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2024, विक्रमोत्सव 2023, -2024, बाल कला उत्सव आदि में अपनी प्रस्तुतियां दी है। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में स्वर्ण पदक तथा स्पेन में रजत पदक प्राप्त कर अपनी कला को निखारा है। आप बाल्यकाल से नृत्य के प्रति समर्पित है तथा कथक नृत्य को देश विदेश में ऊंचाइयों तक ले जाना चाहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
17 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मजेदार जोक्स: परीक्षा में फेल क्यों हुए?
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें।ˈ अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितना मिस करते हो?
इस पेड़ के फल फूल और तने सभी हैं हितकारीˈ कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल