-सेहतमंद कर्मचारी, सक्षम संगठन विभाग की नई पहल सराहनीय
गुरुग्राम, 8 अप्रैल . हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए मंगलवार को एक सराहनीय पहल की गई है. विभाग की ओर से चालक, परिचालक और मैनेजमेंट स्टाफ को 619 हॉट केस प्रदान किए गए हैं, जिससे वे अपने भोजन को केवल दो मिनट में गरम कर सकेंगे.
परिवहन विभाग के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने मंगलवार को बताया कि 264 चालक, 292 परिचालक तथा मैनेजमेंट स्टाफ के 63 कर्मचारियों को हॉट केस प्रदान किए गए हैं. यह सुविधा विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, जिन्हें ड्यूटी के दौरान भोजन के लिए उपयुक्त संसाधन नहीं मिल पाते. हॉट केस मिलने से अब वे अपने साथ लाया गया भोजन आसानी से गर्म कर सकेंगे और स्वास्थ्यवर्धक भोजन का लाभ उठा सकेंगे. इस नवाचार से कर्मचारियों को न केवल पौष्टिक भोजन प्राप्त होगा, बल्कि यह उनकी कार्यक्षमता और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा. कर्मचारियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे कर्मचारी-कल्याण की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बताया है. यह पहल विभाग की स्वस्थ कर्मचारी, सक्षम संगठन की सोच को दर्शाती है.
You may also like
चियान विक्रम का असल नाम कुछ और, रील नेम को रियल बनाने के पीछे की कहानी जबरदस्त
दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना
आज रात से हरियाणा में बारिश और कोहरा, जानें कब तक रहेगा असर!
नलबाड़ी में तीन सौ से अधिक बिहू नृत्यांगनाओं ने किया मनमोहक प्रदर्शन
दौसा जिले के विधायक Deendayal Bairwa को किसने दी जान से मारने की धमकी ? सुरक्षा की मांग लेकर पहुंचे SP के पास