चंडीगढ़, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस के काउन्टर इंटेलिजेंस विंग अमृतसर ने पाकिस्तान के साथ संबंधों वाले एक नशा तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार गुर्गों को पांच किलो हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गाैरव यादव ने शनिवार को बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रेशम सिंह, गुरपिन्दर सिंह दोनों निवासी धनोए कलां (अमृतसर), रूपप्रीत सिंह और शुभकर मनजीत सिंह दोनों निवासी सहिनेवाली (अमृतसर) के तौर पर हुई है। पुलिस की टीमों ने आरोपितों के पास पांच किलो हेरोइन तथा एक कार थार (पीबी-ऐफसी-7002) और एक बाइक हीरो (पीबी-डीवी-6761) बरामद की है।
डीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित पाकिस्तान स्थित तस्कर काका, जोकि पाकिस्तान के दयाल का रहने वाला है, के निर्देशों के अधीन काम कर रहे थे। तस्कर काका सरहद पार से नशीले पदार्थों की खेप फेंकने के लिए ड्रोन का प्रयोग करता था। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किए गए मुलजिम नशीले पदार्थों की खेपें राज्य में आगे अन्य नशा कारोबारियों तक पहुंचाते थे।
डीजीपी ने बताया कि काउन्टर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीम को अमृतसर के गांव धनोए कलां के नज़दीक लगती भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र के नजदीक कुछ व्यक्तियों की तरफ से नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने के बारे में पुख़्ता सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने अटारी से पुल कंजरी रोड, अमृतसर की ओर जाते हुए चार व्यक्तियों को रोककर तब काबू किया, जब वह अपने वाहनों पर खेप पहुंचाने जा रहे थे और उनके कब्ज़े में से हेरोइन की खेप भी बरामद की।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नेटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी