अयोध्या, 23 जून (Udaipur Kiran) । हनुमत निवास पीठाधीश्वर मिथिलेश नंदनी शरण जी महाराज के जन्मदिवस को
सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा संस्था के संरक्षक के रूप पर में हनुमत निवास परिसर में पाैधराेपण किया गया। इसमें अशोक, मौलिश्री, चंदन, मधुकामिनी, मधुमालती,फायकस,एरिका पाम आदि पौधे व वृक्ष रोपित किए गए। पाैधराेपण की शुरुआत सेवाज्ञ संस्थानम् के संरक्षक मिथिलेश नंदनी शरण ने किया।
सेवाज्ञ संस्थान द्वारा अगले तीन माह में विभिन्न स्थानों पर पाैधराेपण किए जाने की योजना है प्रकृति के प्रति आचार्यश्री के विशेष अनुराग ,स्नेह और चिन्तन का अनुकरण करते हुए सेवाज्ञ संस्थानम ने महराज जी के जन्मदिवस को वर्षा ऋतु के आषाढ़, श्रावण और भाद्रपद इन तीन माह में पाैधराेपण की एक श्रृंखला के तौर पर मनाने का संकल्प लिया है। गृह,निवास,आवास,कार्यालय,मार्ग,विद्यालय,प्रतिष्ठान,उद्यान,वन बंजर आदि स्थान पर पाैधराेपण किये जाएंगे। इस अवसर पर परेश पांडेय,अनुज सिंह,अभिनव सिंह राजपूत,अंजनी ओझा,अनूप द्विवेदी पूजा सिंह,मुकेश तिवारी,संतोष द्विवेदी अमन गुप्ता आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
पुणे पोर्श हादसा : आरोपी पर नाबालिग के रूप में चलेगा मामला, किशोर न्याय बोर्ड का फैसला
बर्थडे स्पेशल : कभी हॉकी स्टिक खरीदने के नहीं थे पैसे, चार बार ओलंपिक में बढ़ाई भारत की शान
झारखंड की कोल परियोजना में भ्रष्टाचार का मामला, सीसीएल मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार
सिविल लाइंस आवास पर गोपालन मंत्री ने की जनसुनवाई कर दिए समस्याओं का समाधान के निर्देश
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया पायलट योजना का शुभारंभ