रांची, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवा दस्ता की बैठक श्री शिव मंदिर परिसर बड़ा तालाब में संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई।
बैठक में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा , श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक, समाजसेवी उपेंद्र रजक, मदन साहू और अखिलेश राय उपस्थित थे ।
बैठक की अध्यक्षता राजेश गुप्ता छोटू ने की और संचालन ज्योति शंकर साहू ने किया।
बैठक में श्री दुर्गापूजा मोहत्सव को सफल बनाने के लिए युवा दस्ता के महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2025-26 के सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें अध्यक्ष- राजेश गुप्ता छोटू,
मुख्य संरक्षक – राजीव रंजन मिश्रा,
लंकेश सिंह ,उपेंद्र रजक, कैलाश केसरी, गोपाल पारीक, राज किशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अखिलेश राय,
कार्यकारी अध्यक्ष – पीयूष आनंद,
महामंत्री – मंटू दुबे , राकेश सिंह,
मंत्री – राजेश राम, मनीष साहू, अमरदीप साहू, उपाध्यक्ष – रवि कुमार पटवा , टिंकू महतो सहित अन्य शामिल हैं।
बैठक में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने नवनिर्वाचित सभी पाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भी युवा दस्ता के 400 सदस्य सेवा कार्य में तैनात रहेंगे।
युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता छोटू ने युवा दस्ता के सभी सदस्यों से कहा कि युवा दस्ता जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं के बीच कड़ी का काम करेगा और श्री दुर्गापूजा मोहत्सव आयोजन समिति के लिए सहयोगी की भूमिका निभाएगा।
बैठक में संदीप रजक, कारण नायक, अमित मिश्रा, राजीव सिंह, बंटी पासवान, डॉ एके लाल, कैलाश पारीक, रंजीत उरांव अरविंद जैसवाल , सुनील शर्मा , आयुष कुमार संहित अन्य ने विचार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Ethan Hawke ने Uma Thurman से अलगाव पर की खुलकर बात