हावड़ा, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध वसूली के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की एक नेत्री के पति को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मंगलवार रात हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया।
आरोपित का नाम -बरुण दास, जो सांकरेल पंचायत समिति की सभापति सोनाली दास के पति हैं। बरुण दास पुलिस विभाग में ट्रेनी होम गार्ड के रूप में कार्यरत थे। पुलिस का आरोप है कि सांकराइल इलाके में जहां कहीं भी घर या दुकान निर्माण का कार्य चल रहा होता, वहां बरुण दास ज़ोर-जबरदस्ती से पैसे वसूलते थे।
पुलिस के मुताबिक, बरुण की ड्यूटी रात में धार्मिक स्थलों की निगरानी करने की थी, लेकिन दिन के समय वह निर्माण स्थलों पर जाकर स्थानीय लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूलता था। हाल ही में बरुण दास के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें उसे एक निर्माणाधीन मकान के सामने मोटरसाइकिल पर बैठे देखा गया और वह ज़मीन मालिक से बहस करते नजर आए।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरुण के खिलाफ लगातार वसूली की शिकायतें मिल रही थीं, जो पुलिस के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचीं। इसके बाद ही कमिश्नरेट ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को सांकराइल थाने को नोटिस भेजकर बरुण को तुरंत और स्थायी रूप से सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया।
बर्खास्तगी आदेश में कहा गया है कि बरुण न केवल ड्यूटी में ग़ैरहाज़िर रहता था, बल्कि सरकारी पद का दुरुपयोग कर निजी स्वार्थ के लिए लोगों को परेशान कर रहा था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनोज पांडे ने कहा कि ऐसे बरुण दास हर पंचायत में मिल जाएंगे। यह घटना कोई अपवाद नहीं है, सांकराइल तो सिर्फ एक उदाहरण है। अगर ईमानदारी से जांच की जाए, तो कई और ऐसे चेहरे सामने आएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी
मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल हुईं खुशी मुखर्जी, बोलीं- 'मुझे गर्व महसूस हो रहा है'
दिल्ली डबल मर्डर केस : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी को किया गिरफ्तार
कोटा में शुरू होगा 'नमो टॉय बैंक', लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से वंचित बच्चों के चेहरों पर आएगी मुस्कान
मस्जिद में सुअर का मांस किसने फेंका? सनकी आशिक की करतूत आई सामने, युवती को फंसाना चाहता था, इसलिए…