फारबिसगंज/अररिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज उद्योग विभाग, बिहार के मंत्री और अररिया के प्रभारी मंत्री नितीश मिश्रा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नियुक्ति पत्र वितरण और जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने प्रभारी मंत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद, प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर चयनित 73 विद्यालय लिपिकों और 4 विद्यालय परिचारियों सहित कुल 77 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, विधायक जयप्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष आशीष पटेल और आदित्य नारायण झा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।
नियुक्ति पत्र मिलने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि यह अवसर उनके जीवन को एक नई दिशा देगा। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद, प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने पिछली बैठक के निर्णयों के अनुपालन की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी योजनाओं के नियमित अनुश्रवण और उसमें पाई गई त्रुटियों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। इस दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों और मामलों पर भी चर्चा की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
यदि आप भी करते हो आलूबुखारे का सेवन तो जरूर पढ़े यह पोस्ट
गुवाहाटी की बेटकुची हाई स्कूल की लड़कियों ने सबरतो कप में बनाई ऐतिहासिक जीत
पति` ने बनाया अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने
Apache RTR 310 2025: 150 kmph टॉप स्पीड और 30 kmpl माइलेज, क्या यह बाइक आपके लिए परफेक्ट है?
पीएम मोदी ने हमेशा गरीबों, किसानों की चिंता की : सम्राट चौधरी