-मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को स्वीकृत की आर्थिक सहायता
भोपाल, 21 अप्रैल . रविवार देर रात से लेकर सोमवार शाम तक हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में मध्य प्रदेश के 20 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के रायसेन, टीकमगढ़, शहडोल और चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में हुई इस सड़क दुर्घटनाओं में प्रदेश के नागरिकों के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि वे दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इन सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना है. संबंधित जिलों के प्रशासनिक अमले को प्रभावित परिवारों की सहायता के निर्देश दिए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा क्षेत्र में रविवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार सात में से चार नागरिकों का निधन हो गया, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना में मृत सभी लोग उज्जैन के निवासी थे, जो धार्मिकि यात्रा के लिए सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे थे.
इसी तरह टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक एसयूवी और दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक अन्य युवक की भी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
तीसरी दुर्घटना रायसेन जिले में भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह हुई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई. यहां एक टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. ये सभी शादी समारोह से इंदौर लौट रहे थे.
चौथी घटना शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गड़ा रोड पर सोमवार शाम को करीब चार बजे हुई. यहां एक बाइक को टक्कर मारने के बाद बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं.
—————-
तोमर
You may also like
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ι
कुतुबुद्दीन ऐबक की क्रूरता: हिंदुओं पर अत्याचार की दास्तान
दुल्हन की मुंह दिखाई पर हुआ विवाद, पुलिस तक पहुंचा मामला
सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं का विवादास्पद वीडियो वायरल
ब्रिटेन में पाकिस्तानी मुस्लिमों के ग्रूमिंग गैंग का खुलासा