मुरादाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में शनिवार को दोपहर तक उमस भरी गर्मी के बाद शाम को दाे घंटे की झमाझम बारिश से शहर भर में जल भराव हो गया।
मानसून बारिश शुरू होने के बाद बीते एक सप्ताह से जनपद में हर पहर के हिसाब से मौसम बदल रहा है। शनिवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों अनुसार आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार हैं।
शनिवार सुबह से दोपहर तक अच्छी धूप निकलने के कारण वातावरण में उमस बहुत ज्यादा बढ़ गई। जिसने पीतलनगरी वासियों को बेहाल किया। कूलर और पंखे चलने के बाद भी लोग पसीने से भीग रहे थे। आज शाम साढ़े चार बजे अचानक काली घटाएं छाईं और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगी। लगातार दाे घंटे हुई बारिश से हाईवे समेत अन्य जगहों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सड़क पर जलभराव होने के कारण चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।
मौसम विज्ञान विभाग के डाटा संग्रह केंद्र के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह वातावरण में नमी 70 फीसदी थी। हवा की गति पूरब से पश्चिम दिशा में 13 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रो एके सिंह ने बताया कि बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही मुरादाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना वायरल
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम