चित्तौड़गढ़, 26 अप्रैल . पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर कठोर कदम उठाए है. वहीं गृह मंत्रालय ने आगामी 27 अप्रैल तक पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बोर्डर से पाकिस्तान भिजवाने के निर्देश दिए हैं. विभिन्न जिलों में आए इन निर्देशों के बाद चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस भी गंभीर दिखाई दी है. चित्तौड़गढ़ पुलिस पाकिस्तानी नागरिकों को सर्च कर रही है. अभी तक सात नागरिक जिले में होने की बात सामने आई है, जिनमें से दो लॉन्ग टर्म वीजा पर है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सरकार ने जो निर्देश जारी किए है उसके तहत लॉन्ग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा पर रह रहे नागरिकों के अतिरिक्त अन्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल तक चिन्हित कर बाॅर्डर पर भिजवाने के निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 7 पाकिस्तानी नागरिक निवासरत है. वहीं दो नागरिकों के पास स्वीकृत लॉन्ग टर्म वीजा है. उन्होंने बताया कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र में रह रहे एक ही परिवार के पांच पाकिस्तानी नागरिकों के लॉन्ग टर्म वीजा को राजस्थान सरकार ने स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा हुआ है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी निर्देश मांगा गया है. निर्देश आने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
मेडिकल वीजा धारकों को 29 तक छूट
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश के अनुसार देश में रह रहे पर्यटन, स्टूडेंट व अन्य वीजा धारकों को आगामी 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा. वहीं मेडिकल वीजा पर आए नागरिकों को 29 अप्रैल तक की छूट दी गई है. 29 अप्रैल बाद यह नागरिक भी अटारी बॉर्डर पर पहुंचाये जाएंगे. हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले में इस प्रकार के वीजा पर कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निवासरत नहीं है.
—————
/ अखिल
You may also like
बाप रे! घर है या नागलोक? एक घर में मिला कोबरा सहित सांपों का जखीरा, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने ⤙
पुलिस को खुली चुनौती देकर तलवार से काटा केक… धरा गया रंगबाज तो बोला- तीन साल पहले… ⤙
अमेरिका में महिला की रहस्यमय मौत: माता-पिता पर हत्या का आरोप
बिहार में जबरिया शादी के बाद तीन हत्याएं, दो आरोपी गिरफ्तार
जेम्स हैरिसन: रक्तदान से 42 लाख बच्चों की जान बचाने वाले नायक