औरैया, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस क्रम में Superintendent of Police औरैया अभिषेक भारती द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ‘वंदेमातरम’ गीत को Indian स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा बताते हुए कहा कि यह गीत केवल राष्ट्रगान नहीं, बल्कि भारत के हर नागरिक की भावना और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी रचना ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अमिट ऊर्जा का संचार किया.
इस अवसर पर Superintendent of Police ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक महत्ता से अवगत कराया और कहा कि देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे कर्म के रूप में जीवन में उतारना चाहिए.
कार्यक्रम में अपर Superintendent of Police , क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षगण, निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और राष्ट्रहित में अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

राफेल vs टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का जेट समझौता, एक विमान की कीमत उड़ा देगी होश

Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

गुरमीत चड्ढा बोले- सिर्फ शॉर्ट-टर्म नतीजों पर फोकस करेंगे तो हाथ से निकल जाएंगे मल्टीबैगर रिटर्न




