नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के चक्की नदी में भारी कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू मंडल में रेल यातायात अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस वजह से 104 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि इस स्थिति के चलते कुल 44 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा 16 ट्रेनों की शुरूआत को छोटे स्टेशनों से किया गया है और 28 ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही समाप्त करना पड़ा है। छह ट्रेनों का आंशिक रूप से संचालन बहाल कर दिया गया है, जबकि सात ट्रेनों का पूर्ण रूप से परिचालन बहाल हो गया है। इसी तरह तीन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
एनडीएमए ने राज्य में राहत-बचाव कार्यों को सराहा
बुढ़ापे तक रहना है जवान तो रोज सुबह खाली पेट करें इस एक चीज का सेवन
कांग्रेस प्रभारी ने दी ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद को श्रद्धांजलि
कुत्ते के काटने से घायल छात्रा का हैलट में होगा इलाज व प्लास्टिक सर्जरी : डॉ. संजय काला
तीस लाख रुपए के खोए 146 मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द