सहारनपुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूपी का जिला सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे में शनिवार को मिला है। वह शुक्रवार की रात को दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके से सैंपल लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सरसावा क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी रजत (22) शुक्रवार रात करीब आठ बजे गांव अपलाना में अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह एक दोस्त की बाइक लेकर गया था, लेकिन न तो पार्टी में पहुंचा और न ही वापस घर लौटा। रातभर परिजन और ग्रामीण फोन मिलाते रहे और तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव मंधौर और अपलाना के बीच सड़क किनारे एक गड्ढे में रजत का शव देखा, जो उसकी बुलेट बाइक के नीचे दबा हुआ था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना के बाद जहां कुछ लोग इसे सड़क हादसा मान रहे हैं, वहीं परिजनों का कहना है कि मामले में किसी साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन सीओ नकुड़ ने परिजनों को हर पहलू की जांच का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।———
(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI
You may also like
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें
घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्यों दिया यह बयान