यमुनानगर, 8 अप्रैल . धान के बीज नंबर 7301 और 7501 की किस्म को लेकर राइस मिल संचालकों द्वारा फैलाए जा रहें भ्रामक प्रचार को लेकर किसानों ने सरकार को चेतावनी देकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि धान का बीज 7301 और 7501 किसान के हित का बीज है. लेकिन धान कुटाई वाले राइस मिल संचालकों के द्वारा इस बीज को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस बीज में टुकड़ा ज्यादा है और अगली बार से इसको नहीं खरीदा जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह बीज किसानों के हित का है. यह बीमारी के प्रति भी सहनशील है. इसकी उपज और बीजों के मुकाबले ज्यादा है. सरकार या तो इस बीच को बंद कर दे या मार्केट में ना आए. उन्होंने कहा कि अगर यह बीज मार्केट में आएगा तो किसान इसको जरुर लगाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार और कंपनी बीज पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें.अगर किसानों ने यह बीज लगाया तो हम इसको बिना किसी कट के बेचेंगे. धान खरीदना सरकार का काम है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके लिए कोई भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो करेंगे.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
MG Hector 2025: Premium SUV Now More Affordable With ₹4 Lakh Discount and Exclusive Midnight Carnival Offers
'टोटी चोर' बयान पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मांगी माफी, अखिलेश यादव बोले- 'क्षमा मांगना...'
यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में 1 की मौत, कई घायल
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एमपी में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
MP Board Result 2025: Check 10th & 12th Results Date, How to Download, and Latest Updates at mpbse.nic.in