शिमला, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . शिमला शहर की सड़कों पर स्कूटी और बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चलाते और सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो राष्ट्रीय राजमार्ग-05 के संजौली, ढली, मल्याणा और शनान क्षेत्रों में फिल्माया गया बताया जा रहा है. इन युवकों की हरकतों ने न केवल यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल दिया.
वीडियो के वायरल होने के बाद शिमला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना संजौली में Indian न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 281 और 125 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और जैसे ही यह सामने आया, पुलिस ने इसमें शामिल युवकों की पहचान शुरू कर दी है.
शिमला पुलिस ने कहा है कि इस तरह की हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि यह दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालती हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे इस तरह की घटनाएं देखते हैं या किसी के पास ऐसे वीडियो हों तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की स्टंट वीडियो साझा करना गैरजिम्मेदाराना है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिमला पुलिस इस तरह के गैरकानूनी और जोखिम भरे व्यवहार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सड़कें रोमांच दिखाने की जगह नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और अनुशासन से चलने की जगह हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति या समूह सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों की निगरानी के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है ताकि ऐसे लापरवाह चालकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.
बता दें कि मंडी जिले से ऐसी ही एक दुखद घटना सामने आ चुकी है. छह दिन पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए स्टंट कर रहे एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा मंडी शहर के पास मलोरी टनल के पास रात को हुआ था. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनिकेत पुत्र सुभाष चंद निवासी नागचला, तहसील बल्ह के रूप में हुई है. अनिकेत बीटेक का छात्र था और सोशल मीडिया पर नियमित रूप से बाइक स्टंट की रील्स साझा करता रहता था. रात करीब एक बजे वह अपने साथियों के साथ स्टंट कर रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसके साथी उस समय उसका वीडियो बना रहे थे और हादसा उसी वीडियो में कैद हो गया.
गंभीर रूप से घायल अनिकेत को तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में उसकी गर्दन टूट गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई. इस घटना पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

पहले पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाई, फिर दुकानदार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, सतना में खौफनाक वारदात

जॉब के लिए बुला रहा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का देश! स्किल वर्कर्स के लिए लॉन्च करेगा नया वर्क वीजा

नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने का संकल्प दोहराया, लेबनान से हिज्बुल्लाह पर लगाम लगाने को कहा

सुनील शर्मा ने नागसेनी के पड्यारना में चल रहे केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की

करंट से पत्नी को बचाने में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर




