धमतरी, 8 नवंबर .धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के सरकारी आवास दीपावली की रात चोरी हो गई. जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाना मगरलोड में चार नवंबर को दर्ज कराई गई. प्रार्थी लक्ष्मी टांडे पति कैलाश टांडे चतुर्थ वर्ग राजस्व विभाग अस्थाई निवास वार्ड क्रमांक चार सुभाष चंद्र बोस वार्ड नगर पंचायत मगरलोड जिला धमतरी में विभाग द्वारा आवंटित सरकारी आवास में अपनी परिवार के साथ निवास करती है.
तीस अक्टूबर की शाम अपनी ड्यूटी से आने के बाद दिवाली मनाने अपने परिवार पति एवं दो बच्चों के साथ अपनी पैतृक निवास ग्राम कौदकेरा जिला गरियाबंद चली. गांव से लौटने के बाद चार नवंबर कोसरकारी आवास पहुंची तो पता चला की आवास के पीछे दरवाजा टूटा हुआ था, अंदर जाने के बाद देखे तो कमरे का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. आवास का टीवी एवं चांदी की कीमती सामान गायब था. तुरंत इसकी लिखित सूचना तहसीलदार एवं आवास से 100 मीटर की दूरी पर लगे थाना में दी गई. सूचना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी चाेरों का पता नहीं है.
इस घटना के बाद वहां पर निवास करने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवार सहमे हुए हैं. राज्य शासन द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के रहने के लिए शासकीय आवास निर्माण किया गया है. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व कार्यालय सहायक के लिए आवास निर्माण किया गया हैं. लेकिन यहां पर तहसीलदार नायब तहसीलदार, लिपिक के आवास कई वर्षो से खाली पड़ा हैं. इस आवास में अधिकारी कर्मचारी नहीं रहने से देखरेख के अभाव में आवास कबाड़ तो हो ही रहा है, साथ ही इस मकान के खिड़की दरवाजे को चोर चोरी करके ले जा रहे हैं.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
Anupamaa Written Update 9 November 2024 : प्रेम पर गुस्सा हुई अनुपमा, उसे थप्पड़ मारने जाती है...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update 9 November 2024: ईशा के एक्सीडेंट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
रोहित बूढ़े हो रहे हैं, वह संन्यास ले सकता है: श्रीकांत
अपने रिश्ते में भूलकर भी न करें यह बड़ी गलतियां वरना रिश्ते में बड़ जायेगा तनाब
“उनकी हत्या की गई थी और...' Sushant Singh Rajput की मौत को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, इस हसीना ने खोला बड़ा राज़