नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान को छह घंटे पूरे हो गए हैं। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। ज्यादातर सांसद मतदान कर चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 96 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर तक विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र्र प्रधान, जी किशन रेड्डी, गिरिराज सिंह, डीएमके नेता कणिमोझी, कार्ति चिदंबरम, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने वोट डाला।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ था। वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी।
————–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा