गुवाहाटी, 15 अप्रैल . असम में मंगलवार को रंगाली बिहू (बोहाग बिहू) की शुरुआत हो गई है. यह पर्व असमिया नववर्ष और खेती के नए मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. लोग पारंपरिक परिधान पहनकर उत्सव में शामिल हो रहे हैं. गांव-गांव में गीत-संगीत और बिहू नृत्य की प्रस्तुतियां हो रही हैं.
बिहू उत्सव सात दिनों तक चलता है. पहले दिन ‘गोरू बिहू’ मनाया जाता है, जिसमें मवेशियों को नहलाया और सजाया जाता है. दूसरे दिन ‘मानुह बिहू’ में लोग नए कपड़े पहनते हैं और बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं.
त्योहार के दौरान पारंपरिक व्यंजन जैसे चिरा-दही, पीठा और लारू तैयार किए जाते हैं. महिलाएं मेखला-चादर और पुरुष पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनते हैं. ढोल, पेपा और गगना की धुन पर बिहू नृत्य का आयोजन किया जाता है.
देश-विदेश में बसे असमिया समुदाय भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. रंगाली बिहू असम की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
ट्रंप का चीन पर 245% टैरिफ का दांव, वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल
ये है एलर्जी के सभी रोगों का एक रामबाण उपाय ☉
इस पौधे ने डॉक्टरों की बोलती भी कर दी बंद। इसका हर अंग है दवा, ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 1 दिन में समाप्त कर सकता है, इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता ☉
लो जी आखिर मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी ☉
सास और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार, सास ने बताई दामाद संग भागने की बड़ी वजह