कोरबा/जांजगीर-चांपा, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवीन अपराधिक कानूनों में शामिल किए गये तकनीकी प्रक्रियाओं नवाचारों को घरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए इनका समन्वय पुलिसिंग की बुनियादी कार्यशैली में कैसे किया जायें, इसी उद्देश्य को लेकर आज रविवार को पुलिस लाइन जांजगीर के सभा कक्ष में जिले के पुलिस अधि./कर्म. का नवीन कानून के क्रियान्वयन के संबंध कार्यशाला का आयोजन किया गया। शक्ति सिंह राजपूत जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि नवीन भारतीय न्याय संहिता आम जनता को न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है, जिससे आम जनता को न्याय मिलने में विलंब न हो, पुलिस एवं न्यायालय के लिए समय निर्धारित किया गया है, महिलाओं से संबंधित अपराधों में दण्ड का प्रावधान करते हुए महिलाओं से संबंधित अपराधों को कठोर बनाया गया है, धारा-4 भारतीय न्याय संहिता में सामुदायिक सेवा, न्याय-व्यवस्था का दंड से न्याय की ओर बढ़ता कदम है।
भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत घर या व्यवसायिक स्थान या अन्य जगह की तलाशी लेंगे तो उसकी कंपलसरी फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जायेगी, वह न्यायालय में मान्य होगा। इस प्रकार न्यायालय में प्रकरण में विंलब नहीं होगा और जल्द से जल्द आरोपित को सजा भी हो जायेगी। भौतिक साक्ष्यों का संकलन, नये कानून में क्या प्रावधान किये गए हैं, 7 वर्ष या 7 वर्ष से अधिक की सजा वाले अपराध में फॉरेंसिक टीम का घटना स्थल पर पहुंचना आवश्यक किया गया है, के संबंध में तथा अपराधिक प्रकरण में जब्ती की प्रक्रिया एवं साक्ष्य के विस्तारपूर्वक बताया गया। ई-साक्ष्य, ई-समंस, आई.ओ. मितान एवं नवीन कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शैलेन्द्र चौहान अपर सत्र न्यायधीश जांजगीर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि एनडीपीएस के प्रकरण की कार्रवाई के दौरान विवेचनाधिकारी को गंभीरता से कार्यवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जब्ती कार्रवाई करते हुए मौके पर ही तौल करते हुए प्रदर्श को शीलबंद करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधि/कर्म. को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित नए अपराधिक कानून भारत की न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाओं लेकर आयें है। इन कानूनों में पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों के लिए कठोर दण्ड का प्रावधान एवं पुलिस प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार जैसे घटना स्थल का निरीक्षण, तलाशी और जप्ती, पुलिस अधिकारियों द्वारा तलाशी, ब्यान की रिकार्डिंग की विडियोग्राफी तथा केस की डिजिटल ट्रैकिंग शामिल है।
आकांक्षा सिंह वैज्ञानिक तकनीकी अधिकारी एफएसएल जांजगीर द्वारा अपने उद्बोधन में बताई कि नवीन भारतीय न्याय संहिता 01 जुलाई 2024 को लागू किया गया था जिसे-एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। ई कोर्ट, ई फारेंसिक, ई जस्टिस सिस्टम को सपोर्ट कर सके, वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किस प्रकार से करना है, वैज्ञानिक साक्ष्यों को परीक्षण के लिए पहुचाने तक चैन ऑफ कस्टडी का ध्यान रखना होता है इस प्रोसेस मे चिकित्सा का महत्वपूर्ण योगदान है, सैम्पल इस प्रकार से कलेक्ट करना है जिससे वो जिस रूप में लिए गए है उसी रूप मे परीक्षण के लिए पहुँचे इसके लिए पैकिंग एवं टाइम का बहुत महत्व है, रासायनिक परीक्षण कराने के लिए सेंचुरेटेड कर टीशु को प्रिजर्व करने, क्रांईम सीन, ई- एविडेंस फोटोग्राफी कर ऑन द स्पॉट एवं ऑनलाईन डालना, स्नेक बाईट के प्रकरण में ड्राय साल्ट में प्रिजर्व करना एवं नये कानून में डिजिटल साक्ष्य बहुत महत्वपूर्ण है बताई।
उपरोक्त कार्यशाला का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, सीएसपी जांजगीर कविता ठाकुर, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार, डीएसपी विजय पैकरा, डीएसपी प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी सात्यकला रामटेके सहित जिले के थाना चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
गाजा में इजरायली हमला, 43 फिलिस्तीनियों की मौत
बर्मिंघम टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, आकाश दीप ने झटके छह विकेट
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की