शिमला, 15 मई . हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का असर तेज हो गया है. खासकर मैदानी इलाकों में तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को ऊना प्रदेश का सबसे गर्म स्थल रहा जहां अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक है और इसने आम जनजीवन को प्रभावित किया है.
राज्य के अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. सिरमौर जिले के धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर में 38.7 डिग्री, कांगड़ा में 37.8 डिग्री, मंडी में 37 डिग्री, सुंदरनगर में 37.6 डिग्री, नाहन में 35.2 डिग्री और बरठीं में 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. इन सभी जगहों पर गर्म हवाओं और चुभती धूप ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया.
केवल मैदानी इलाके ही नहीं बल्कि पर्वतीय पर्यटक स्थल भी अब गर्मी की चपेट में आने लगे हैं. शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन भी अब गर्म महसूस हो रहे हैं. दोनों स्थानों का अधिकतम तापमान गुरुवार को 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क्रमशः 2.9 और 2 डिग्री अधिक है. सोलन में तापमान 33.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो आमतौर पर ठंडा रहने वाले इस इलाके के लिए असामान्य है.
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में भी गर्मी महसूस की जा रही है जहां तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. वहीं शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में भी तापमान बढ़ा है और यह क्रमशः 21.3 डिग्री और 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश का औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा जो मौसम में असामान्य गर्मी का संकेत है.
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए राज्य भर में अलग-अलग मौसम स्थितियों की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार 16 मई को मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. 17 और 18 मई को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
सबसे अहम चेतावनी 18 और 19 मई के लिए जारी की गई है. 18 मई को चंबा और कांगड़ा जिलों में तेज आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 मई को यह चेतावनी बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए भी लागू की गई है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट वाले दिनों में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा
उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने की महिला जनसुनवाई