जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लाभार्थियों को अंतिम मौका देते हुए 31 अगस्त से पहले अपना नाम स्वेच्छा से लेने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एक सितम्बर से अपात्रों वसूली की जाएगी।
प्रदेश में सभी पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए आवश्यक है कि अपात्र लोगों का नाम सूची से हटाया जाए क्योंकि एक निर्धारित संख्या में लोगों को ही इस योजना में लाभान्वित किया जा सकता है। ऐसे अपात्र लोग स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा लें, इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा गिव अप अभियान चलाया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्ड “राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023 के अनुसार जिस परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है या सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्वायत्तशासी संस्थान में कार्मिक है या 1 लाख रूपये से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय है या किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) सूची में शामिल नही हो सकता ।
1 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ गिव अप अभियान में अब तक राज्य में 22 लाख 32 हजार व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है। जिससे राज्य सरकार पर वार्षिक 409.39 करोड़ राशि का वित्तीय भार कम होगा।
गिव अप अभियान में राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं, जिनसे वसूली की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी।
खाद्य विभाग द्वारा गिव अप अभियान के तहत प्रदेश में अब प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर खाद्य विभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकगण औचक निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस भी जारी करेंगे, साथ ही खाद्य विभाग द्वारा शीघ्र ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामी का डेटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप
You may also like
राजस्थान में दर्दनाक घटना, मां ने बेटे को दुल्हन की तरह सजाया, कुछ देर बाद पूरे परिवार ने टंकी में कूदकर दी जान
Bihar: चाचा अपनी भी भतीजी के साथ कर रहा था दुष्कर्म, पहुंच गई भाभी, फिर जो हुआ...
ind vs eng: यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
जापान में दो हफ़्ते के भीतर 900 से अधिक बार आया भूकंप
Jokes: बापू- कल रात घर क्यों नहीं आया? पप्पू- जी वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था, बापू- तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी? पप्पू- क्यों बापू? पढ़ें आगे..