Next Story
Newszop

इंदौर में निर्वाचक नामावली को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ

Send Push

– जिले के 2625 बूथ लेवल अधिकारियों को 16 जुलाई तक चरणबद्ध रूप से मतदाता सूची के संबंध में दिया जायेगा प्रशिक्षण

इंदौर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने, बूथ लेवल अधिकारियों के क्षमता विकास आदि के लिए सोमवार से इंदौर में बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के 2625 बूथ लेवल अधिकारियों को 16 जुलाई तक चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होलकर विज्ञान महाविद्यालय इन्दौर के एकेडमिक ब्लॉक ए कक्ष क्रमांक 101 से 108 में आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदाय किया जा रहा है, जिसमें प्रति बैच 50 से अधिक बूथ लेवल अधिकारी शामिल हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों का ई-मूल्यांकन किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारियों को परीक्षा देना होगी, अनुर्तीण अधिकारियों को पुन: प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बताया गया कि आज इंदौर जिले के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 288 बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह 8 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 के 219, 9 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के 315, 10 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू के 281, 11 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र राऊ के 326, 12 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र सांवेर के 315, 14 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 के 194 तथा 15 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के 325 बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now