कोरबा/जांजगीर चांपा, 06 अप्रैल . फर्जी तरीके से एयरटेल कम्पनी के मोबाइल सिम नं जारी करने वाले फरार आरोपित को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को सफलता मिली है. पूर्व में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले प्वांइट ऑफ सेल (पीओएस) दाे संचालकों एवं तीन एजेंटो के विरुद कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है. फरार आराेपित काे गिरफ्तार कर आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त पत्र में जिले में फर्जी तरीके से मोबाईल नम्बर जारी करने वाले मोबाइल दुकान के संचालकों के कार्रवाई करने के सम्बन्ध में निर्देश मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मोबाइल दुकान में पूर्व में छापामार कार्रवाई आरोपिताें के कब्जे से कुल 102 सिम ग्राहकों के जानकारी के बगैर तैयार करना पाए जाने से विधिवत कार्रवाई करते हुए माह मार्च 2025 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है.
प्रकरण के आरोपित गणेश राम पटेल उम्र 30 साल निवासी बस्ती पारा मुड़पार चौकी नैला थाना जांजगीर जो घटना घटित कर फरार था, जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी. जिसे मुखबिर सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फर्जी सिम जारी करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
मामलें की संपूर्ण कार्रवाई निरीक्षक प्रवीण दिवेद्वी, प्र.आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ का 238/3 रन का विशाल स्कोर
पोको सी71 की फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू, कीमत 6,499 रुपए
सीएम सिद्दारमैया से जुड़े 'मुडा' मामले में ईडी ने लोकायुक्त की 'बी रिपोर्ट' को दी चुनौती
Jio Finance Launches Instant Digital Loan Against Securities via JioFinance App
09 अप्रैल को इन 3 राशियो को मिल सकता है नौकरी मे प्रमोशन