Next Story
Newszop

सिरसा: डेरा बाबा भूमणशाह के जन्मोत्सव पर देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

Send Push

सिरसा, 14 अप्रैल . सिरसा के डेरा बाबा भूमणशाह में संत बाबा भूमणशाह महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार को देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे.

डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने उदसीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के जन्मोत्सव की श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर देश सेवा व समाजसेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया और बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की श्रद्धालुओं को बधाई दी. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अखंड पाठ के भोग के साथ हुआ और गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्म महाराज ने रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर तथा रस्सा कस्सी मुकाबले का शुभारंभ किया. इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया.

डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को हर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई गईं. जन्मोत्सव कार्यक्रम में अनेक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सत्संग का श्रवण किया और बाबा का आशीर्वाद लिया.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now