सिरसा, 14 अप्रैल . सिरसा के डेरा बाबा भूमणशाह में संत बाबा भूमणशाह महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार को देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे.
डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने उदसीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के जन्मोत्सव की श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर देश सेवा व समाजसेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया और बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की श्रद्धालुओं को बधाई दी. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अखंड पाठ के भोग के साथ हुआ और गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्म महाराज ने रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर तथा रस्सा कस्सी मुकाबले का शुभारंभ किया. इन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया.
डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को हर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई गईं. जन्मोत्सव कार्यक्रम में अनेक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सत्संग का श्रवण किया और बाबा का आशीर्वाद लिया.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
आंखों के लिए रामबाण है ये फूड्स, रोजाना सेवन करने से कभी नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा.. जानिए क्यों?
आईपीएल में बल्ले मापेंगे अंपायर, क्या है बल्लों के साइज़ को लेकर विवाद?
रक्षा सचिव की रोम यात्रा : भारत-इटली रक्षा सहयोग को मिला नया आयाम
हैंड एंड पावर टूल सेक्टर में बड़ा अवसर, 25 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है निर्यात : नीति आयोग
नेटफ्लिक्स का नया रोमांटिक थ्रिलर 'द गार्डनर' - एक अनोखी कहानी